भारत विकास परिषद समाज सेवा मे सबसे अग्रणी समाजसेवी संगठन है कहा नगर अध्यक्ष ने
■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन भारत विकास परिषद बच्चो, बुजुर्गो, महिलाओ के सम्मान मे उनकी सेवा मे सतत लगा रहने वाला संगठन है, बच्चो को प्रतियोगिताओ के माध्यम से आगे वाले का काम करता है तो बुजुर्गो की सेवा करके उनका मान वढाता और उनसे आशीष लेता तो महिलाओ को हर क्षेत्र मे सम्मान देता है।
उक्त बाते कही भारत विकास परिषद नगर अध्यक्ष, पेशे से अवर अभियंता राजीव रेजा ने। उन्होने अपने आवास, रेजा विला पर
हमारी टीम से और क्या क्या कहा आईये आपको सुनाते है विस्तार से