भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सालाना प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस नए प्लान की कीमत 321 रुपये है। इस प्लान की सबसे खास बात है कि यह 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल सिम 321 रुपये के रिचार्ज पर पूरे एक साल तक ऐक्टिव रहेगी। लेकिन बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान आम ग्राहकों के लिए नहीं है। इसे खासतौर पर तमिलनाडु में पुलिस अधिकारियों के लिए लॉन्च किया है

321 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान

जैसा कि हमने बताया, 321 रुपये बीएसएनएल प्लान सिर्फ तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के लिए लॉन्च किया गया है

। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है यानी ग्राहक इनकमिंग व आउटगोइंग, दोनों फ्री कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा दो पुलिस अधिकारियों के बीच होने वाली बातचीत के लिए ही है।

अगर यूजर किसी और व्यक्ति को इस फोन नंबर से कॉल करेंगे तो 7 पैसे प्रति मिनट (लोकल बीएसएनएल नेटवर्क पर) और 15 पैसे प्रति मिनट (एसटीडी कॉल) के लिए देने होंगे।

कॉलिंग के अलावा, बीएसएनएल के इस प्लान में 250 एसएमएस भी हर महीने मिलते हैं

Share.