किसी गरीब की झोपड़ी-दुकान पर नहीं, सिर्फ माफियाओं-अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा बुलडोजर- सीएम योगी ने दिए थे सख्त निर्देश

यहाँ  क्या हुआ है निर्देशों का पालन? जाने भाटपार रानी  देवरिया से  ……..

बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी ने कहा, ‘किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर. गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही हो कार्रवाई.’

भाटपार रानी-देवरिया— नगर पंचायत भाटपार रानी में B.R.D इंटर कॉलेज के सामने रोड के उत्तर तरफ खाली जमीन् पर अवैध रूप मे वर्षो से लगभग तीसो दुकाने कपड़े,मीट,मछली के दुकान लगा कर दुकानदार अपना और अपने परिवार का जीविका चलाते थे।

इन दुकानों को आज प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत,तहसील प्रशासन एवं भाटपार के पुलिस की उपस्थिति मे बुलडोजर द्वारा दुकानो को ध्वस्थ कर दिया गया।

 

उस जमीन को तार की जाली के सहायता से घेर दिया गया।

आइये पीड़ित दुकानदारों की जुबानी सुने।

Share.