कन्नौज जेल से झाँसी पेशी पर आए लेखराज सिंह यादव को कस्टडी से छुड़ाने की साजिश में झाँसी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटनाक्रम से सियासी हलकों में खलबली मच गई है। इस मामले में कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है बता दें कि 16 सितंबर को लेखराज को कन्नौज से झाँसी पेशी पर लाया गया था। पेशी के बाद कुछ लोगों ने लेखराज सिंह यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की गई थी। जिसका मुकदमा कन्नौज में घटना के चार दिन बाद लिखवाया गया था। मामले को शासन द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मोठ थाने में मुकदमा दर्ज कर लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को दीपनारायण सिंह की भी गिरफ्तारी हो गयी।

इससे पहले पुलिस दीपक के आवास से उनके पुत्र मून यादव को गिरफ्तार कर लाई थी, और दल बल सहित ओरछा रोड स्थित मून सिटी सहित दीपक के तमाम ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। समझा जा रहा है कि यह दीपक को सरेंडर करने के लिए दबाव की कार्यवाई थी। दीपक को गिरफ्तार किये जाने के बाद उनके पुत्र को छोड़ दिया गया है।

Share.