थाना चुर्खी पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा
हत्याभियुक्त किया गया गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन थाना चुर्खी क्षेत्रान्तर्गत हुयी हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त (मृतक का पुत्र) को आलाकत्ल मृतक की लाइसेन्सी बन्दूक के साथ प्रभारी निरीक्षक चुर्खी नागेन्द्र नाथ पाठक,एस ओ जी प्रभारी अर्जुन सिंह, सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक की टीम ने गिरफ्तार किया।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने पत्रकारो को इस प्रकार बताया चैनल पर देखें