देवरिया – जिला टी.बी रोग विभाग के क्लर्क गिरजेश्वर मणि त्रिपाठी का सेवानिवृति कर्मी से रिश्वत माँगने का वीडियो सामने आया था।उसके बाद CMO ने उसे निलंबित कर दिया था।
वीडियो मे सेवनिवृत एक कर्मचारी और उसके परिजन से क्लेम पास कराने के लिए दस हजार रुपये मांग करते दिख रहा था।वीडियो सामने आने के बाद cmo डॉक्टर राजेश झा ने दो डिप्टी cmo को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौपी थी।साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महा निदेशालय को सूचना दी थी। प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट के अधार पर डिप्टी cmo ने दी तहरीर। cmo के निर्देश पर डिप्टी cmo डॉक्टर संजय चंद ने सदर कोतवाली मे तहरीर दी।
सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,आरोपी बाबू के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है।