प्रधानमंत्री ने अपील है कि इस प्रतियोगिता में भाग जरूर लें। 

प्रधानमंत्री  मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से आए आठ में से तीन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। स्पेशल जंबो जेट में आठ चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया।

वहीं, रविवार को रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर सुझाव मांगा है।

मिल सकता है चीतों को देखने का मौका: 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये नामकरण अगर ट्रेडिशनल हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी कोई भी चीज हमें सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा, “इसमें आप अपनी राय दर्ज करा सकते हैं। मेरी अपील है कि इस प्रतियोगिता में भाग जरूर लें। क्या पता चीतों को देखने का सबसे पहला मौका आपको मिल जाए।”

Share.