*डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर मनाया गया धूमधाम से छठ माहपर्व*

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7

कैमरामैन: राकेश मद्धेशिया के साथ

■■■■■■■■■■■■■■■■

देवरिया,भटनी। विकास खण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत में दिन रविवार को जंगली जालपा मंदिर घाट पर छठ व्रती महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में अस्त होते सूर्य को सामूहिक रूप से जल में खड़े होकर अर्घ्य दिया।

श्रद्धालुओं ने सुख शांति एवं संतान सुख की कामना की। सूर्योपासना के दौरान क्षेत्र के नदी-घाटों पर आस्थावान व्रतियों की जबरदस्त भीड़ दिखी। इसके पूर्व ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक छठ गीतों के बीच व्रती महिलाएं और सिर पर पूजन सामग्री से भरी दौरी लिए पुरुष घाटों पर पहुंचे।

इस माहपर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए युवाओं ने छठ घाटो पर आतिशबाजी भी की

छठ व्रती महिलाएं सुबह से ही पूजन की तैयारियों में निर्जल व्रत रहते हुए जुटी रहीं। आस्थावानों ने यहां पर अपनी-अपनी छठ वेदी पर दीप जलाकर, प्रसाद सामग्री चढ़ाया और भगवान भास्कर के अस्त होने का इंतजार किया।

शाम 5:34 बजे अस्ताचल होते ही सूर्यदेव को पानी में खड़े होकर पूरे भक्ति भाव अर्ध्य दिया नगर में छोटी गण्डक नदी जंगली जालपा दुर्गा मंदिर, केवड़ा घाट, नूरीगंज घाट पर आस्था का महापर्व को धूमधाम के साथ छठ मईया को जल में खड़े होकर अर्ध्य दिया
इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा।
समाजसेवियों ने भी अपने तरफ से छठ घाटो पर व्रती महिलाओं के लिए अपने तरफ से संसाधनों की व्यवस्था किए थे।

इसी दौरान,पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, भोला गुप्ता,अधिशाषी अधिकारी मंगला प्रसाद यादव,नवीन गुप्ता, हरेन्द्र वर्मा, सुरेश मद्धेशिया,पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र वर्मा, दीपक वर्मा योगेश प्राजापति, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जयसवाल,आशीष पासवान, मोहनलाल गुप्ता, अजय कुमार यादव, राजकुमार गुप्ता,ओम प्रकाश मास्टर,ओम प्रकाश गुप्ता,

इसी दौरान भटनी पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह,एसएसआई विनय कुमार सिंह,एसआई अभिमित कुमार,एसआई सुभाषचंद्र यादव,कांस्टेबल आकाश सिंह, संदीप यादव, पंकज यादव, नितेश, राहुल वर्मा, राकेश यादव, महिला कांस्टेबल संगीत सिंह, नंदनी, मंगेशलता अमृता जायसवाल, बबिता पाण्डेय, आदि द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था मौजूद रही।

Share.