सूर्य को अर्ध्य दे कर धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व।
##################

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7

कैमरामैन: राकेश मद्धेशिया  के साथ

■■■■■■■■■■■■■

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के थाने के पास स्थित पोखरे के घाट पर रविवार को छठ व्रति महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में अस्त होते सूर्य को सामूहिक रूप से जल में खड़े होकर अर्ध दिया।

श्रद्धालुओं ने सुख शांति एवं संतान सुख की कामना की। आस्था वालों ने यहां पर दीप जलाकर प्रसाद सामग्री चढ़ाया और भगवान भास्कर के अस्त होने का इंतजार किया।

शाम 5:34 बजे अस्ताचल होते ही सूर्य देव को पानी में खड़े होकर पूरे भक्ति भाव से अर्ध्य दीया। मुबारकपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के बावजूद गंगा जमुनी तहजीब पेश कर आपसी सौहार्द से मिलजुल कर इस महापर्व को मनाया गया। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा।

Share.