उत्तर प्रदेश के झांसी जिला तहसील मोंठ की ग्राम बजेरा स्टेट मे विधायक निधि द्वारा आर सीसी कराई गई जो कि चार महीना से अधूरा पड़ा हुआ है काम  यहा तक कि लोगों ने ईटा भी भर ले गए नालिया चौक ले रही है लोगों ने विधायक से भी जानकारी की लेकिन कुछ नहीं हुआ अब तो आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जानवरों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

विधायक निधि का ज्ञापन  भी लेकर गये जन प्रतिनिधि फिर भी नहीं हुआ काम

Share.