गढ़ कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विवेकतिवारी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■

जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश में स्थित गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कर दी निवाड़ी कलेक्टर की छुट्टी बोले बहुत शिकायत आ रही थी तथा ओरछा तहसीलदार को भी किया सस्पेंट ।

उन्होंने कहा गढ़कुंडार का इतिहास त्याग तपस्या और बलिदान का इतिहास रहा है गढ़कुंडार में महाराजा खेत सिंह खूब सिंह मानसिंह अमर सिंह और अंतिम राजा बरदाई सिंह खंगार रहे हैं ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अधिकारी राजनेता तथा विश्वजीत परिहार नीरज परिहार अजीत परिहार दीपू सुरेश परिहार संतोष परिहार सूर्यकुमार परिहार समाजसेवी लहरिया पुरवा उरई आदि लोग उपस्थित रहे

Share.