गांधी , शास्त्री जयंती पर सराहे गये बी के डी पब्लिक स्कूल के बच्च
उर ई जालौन जिलाधिकारी कार्यालय मे
आयोजित गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के बच्चो ने फ्रीडम फाइटर की के रुप में की अपनी प्रस्तुति । घांधी जी एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रस्तुति को जिलाधिकारी श्रीमती चांदनी सिंह ने की सराहना कर बच्चो की हौसला अफजाई और कहा बी केडी एल्ड्रिक पब्लिक स्कूल के बच्चो ने किया अच्छा प्रदर्शन । आगे भी ऐसे ही अपना राष्ट्रीय पर्वों पर सहभागी बन अपनी प्रतिभा को निखारे। सुन्दर प्रस्तुति प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबन्धक इं अजय इटोरिया रीजनल मंत्री भारत विकास परिषद् ने बच्चो को दी बधाई एवं शुभकामनाए।