भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग उत्तर प्रदेश के भदोही में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर आ रही है. डीएम गौरांग राठी ने बताया कि घटना में 12 साल और 10 साल के दो बच्चों और 45 साल की एक महिला की मौत हो गई है.
इस घटना में घायल लोगों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेज गया है. जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजोंको वाराणसी के लिए रेफर किया गया है
भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घटना औराई कस्बे स्थित एक दुर्गा पंडाल की है. पंडाल में घटना के दौरान 200 के करीब लोग मौजूद थे.