चिरगांव झांसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दलित बस्ती में डा0भीमराव अंबेडकर बरार धानुक उत्थान सेवा समिति द्वारा पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद नागिल की अध्यक्षता में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया है
एवं बच्चों को पानी की बोतल कॉपी किताब पेंसिल रबर कटर आदि सामग्री दी गई एवं श्री सुरेश बंशकार जी को आर्थिक सहयोग राशि समिति की ओर से दी गई मौके पर नागिल ने कहा की इस पुनीत कार्य में हमारी समिति के सदस्यों का विशेष योगदान है इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष श्री मयंक भैया श्री आर सी कठेरिया कोषाध्यक्ष श्री रोहित कठेरिया उपाध्यक्ष श्री सुनील नागिल श्री आनंद बंशकार श्री मंगल सिंह बंशकार श्री पोले बंशकार आदि उपस्थित रहे।