ग्राम सेसा में जशने ईद मीलाद उन नबी का जलूस बड़ी ही धूम धाम ब शान्ति पूर्वक निकाला गया

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: विवेक तिवारी  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

जुलूस मदनी मस्जिद से सद्दाम हुसैन के मकान से होकर दुर्गा जी मंदिर से होता हुआ पूर्व प्रधान इकबाल खान के मकान से होकर एवं रवि तिवारी (अध्यापक) के मकान निकलता हुआ वापिस राम जानकी मंदिर से गुजरता हुआ मदनी मस्जिद पहुंचा जहां पूरे गांव में जगह जगह मिस्ठान एवं फल वितरण किए गए सभी ग्रामवासियो अच्छा सहयोग रहा। हाफिज मोहम्मद अली ने फातिहा पड़ी और अमन चैन और भाई चारे से रहने की दुआ की

थाना प्रभारी पूंछ सुरेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक कुलदीप पवार सहित समस्त पुलिस बल स्टाप सामिल रहा

यहां उपस्थित लोगों में सद्दाम हुसैन, शाहरूप खान,पूर्व प्रधान पं रिंकू महाराज, शरीफ खान पंकज महाराज इकबाल खान,खुदा बख्श मास्टर साहब, मुहम्मद मंसूरी,मुवीन खान कासिम खान और समस्त मंसूरी समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे और भारी संख्या में प्रशासन का पुलिस बल तैनात रहा

Share.