भोपाल की सड़कों पर लगभग 250 से अधिक सिटी बसें चलती हैं.

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

राजधानी के सवा लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन न्यूनतम दरों पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सिटी बस के द्वारा सफर करते हैं. अब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने नया प्लान बना कर तैयार किया इसके तहत राजधानी भोपाल के आसपास स्थित लगभग 20 से 30 किलोमीटर के इलाकों में नई सिटी बसें चलाने का प्लान  बनकर तैयार है.

25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 9 नए रास्तों पर अब सिटी बस आवागमन करेंगी. भोपाल से लगे मुगलियाकोट, फंदा, कजलीखेड़ा, अचारपुरा, बिलखेरिया, बागरोदा, सुखी सेवनिया, भोजपुर और झागरिया को सिटी बस से जोड़ने का प्लान तैयार कर लिया गया है. जिसकी संभावित शुरुआत सितंबर से बताई जा रही है.

 

Share.