पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 56 जिलों के लिए मॉडर्न प्रिजन वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद समारोह को संबोधित

सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था की प्रशंसा  करते हुए कहा कि प्रदेश देश और दुनिया के लिए एक नजीर बन रहा है।

 

सीएम योगी अपने सरकारी आवास से पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 56 जिलों के लिए मॉडर्न प्रिजन वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 5 साल में पुलिस आधुनिकरण पर प्रदेश सरकार ने काम किया है, हमारा लक्ष्य है कि यूपी पुलिस को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस को आधुनिक बनाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। पुलिस को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों से भी लैस किया जा रहा है। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। आज उत्तर प्रदेश अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले जिस राज्य में दंगे, अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी, जहां पुलिस भागती थी और अपराधी उन्हें दौड़ाते थे,

आज कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों में पुलिस का खौफ है। प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय है। साथ ही कानून का राज स्थापित होने से यूपी निवेश में लोगों का पसंदीदा राज्य बन गया है।

Share.