देवरिया बलिया को जोड़ने वाली पुल में आई दरार।
■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: पंकज यादव focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर देवरिया की भागलपुर में सरयू नदी पर बने पक्के पुल पर रविवार को भारी वाहनों के गुजरने के दौरान पुल के ज्वाइंट में लगभग दो फिट की दरार आगयी है।जिससे पुल में कंपन्न बढ़ गयी।। जबकि पूर्व में ही भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था
कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना सेतु निगम में लगे कर्मचारियों को दी
पुल में लगे कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना सेतु निगम में लगे कर्मचारियों को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे सेतु निगम के अधिकारियों ने पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा गई।
सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह और अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर पुल के दरार की जांच की उसके बाद भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। देवरिया जिले के पुलिस ने कुंडौली से ट्रकों को लौटाया।
प्रबंधक बोले जल्द ही होगी समस्या दूर।
सेतु निगम के परि योजना प्रबंधक यस पी सिंह ने बताया कि भागलपुर पुल पर ओवरलोड वाहनों के गुजरते वक्त छठवे पाये मे दरार और कंपन्न बढ़ जा रही है।जल्द ही वियरिंग बदलकर पुल को सभी वाहनों के आने जाने लायक़ बना दिया जायेगा।