ग्यारह वांछित/ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय के लिए चालान

■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी (देवरिया) खामपार थाना पुलिस ने रविवार को ग्यारह वांछित/ वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय के लिए चालान कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न मामलो मे इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया गया।

थाना क्षेत्र के खामपार टोला निवासी रामवृक्ष चौधरी पुत्र छट्टू चौधरी व रामा चौधरी पुत्र राम लाल चौधरी, भींगारी बाज़ार के राजेश वर्मा पुत्र श्री कान्त, विरमापट्ठी निवासी रोज मोहम्मद पुत्र बिलायत, वासुदेव पुर गोबरही के इंदल पुत्र स्व.रामचंद्र यादव, सुभाष व राम कृपाल पुत्र घना यादव, गोबरही निवासी शिव सागर पुत्र सुखलाल व सुबास पुत्र सुन्नर, परगसहा के प्रदीप पासवान पुत्र राम एकबाल, भेड़वा निवासी सत्येंद्र चौहान पुत्र जय नारायण का चालान किया गया है।

Share.