मोठ बाबा महाकाल सेवा समिति द्वारा मनाया गया दीपोत्सव महापर्व

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के कस्बा समथर में काली माता मंदिर शिव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा महाकाल सेवा समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से दीपोत्सव महा पर्व मनाया गया

सर्वप्रथम भगवान शिव का श्रृंगार बड़े ही सुंदर तरीके से किया गया महाकाल की आरती शिव भक्तों के द्वारा व थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा की गई विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख भरत शरण मोनू नगायच एवं साथियों के द्वारा समाजसेवी तथा पत्रकार साथियों का शॉल श्रीफल प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया श्री सीताराम जी महाराज परम कुटी के द्वारा सुंदर ओम नमः शिवाय का जाप किया गया

इस अवसर पर नितिन गुप्ता पारस व्यास दिलीप दुबे ऋषभ दुबे चिराग नामदेव श्याम दुबे बबलू गुर्जर अनमोल साहू रोहित सविता कोठारी महाराज सहित और भी बाबा महाकाल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share.