नव सृजित थाना श्रीरामपुर मे मिली तैनाती।
**********************

रिपोर्ट  : असगर अली 

■■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी ,देवरिया — तहसील क्षेत्र मे नवसृजित थाना श्रीरामपुर यू.पी बिहार बार्डर पर स्थित है

इस थाने के पहले प्रभारी निरीक्षक के पद पर राजू सिंह को तैनाती मिली है। इससे पहले राजू सिंह रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक थे।

इस थाने मे कुल 64 गांव ,जिनमे बनकटा थाने के उन्नीस व खामपार थाने के पैतालिस गांव शामिल किये गये है।
देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए उपनिरीक्षकों एवं कांस्टेबलो के कार्य क्षेत्र मे बदलाव किया।

इसी क्रम मे नवसृजित श्रीरामपुर थाने का भी प्रभारी निरीक्षक,उप निरीक्षक,कार्यालय सहायक एवं आरक्षियों को तैनाती मिली। जिसमे उप निरीक्षक वीरेंद्र मौर्य व उप निरीक्षक उमाशंकर यादव बनकटा थाने से,उप निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह खामपार से, उप निरीक्षक राधे मोहन पाण्डेय व उप निरीक्षक अजय सिंह पुलिस लाइन को श्रीरामपुर थाने पर तैनाती मिली है।

साथ ही हे.का./कम्प्यू. आप. राजू राय डी. सी.आर.वी से, हे.का.कृष्ण कुमार सिंह यू. पी 12से,का.शिव कुमार सदर मालखाना से,का.सत्यव्रत जायसवाल थाना कोतवाली से,का. सूर्यनाथ विश्वकर्मा थाना तरकुलावा से,का.मिथुन गुप्ता थाना रुद्रपुर से, को नवसृजित थाना श्रीरामपुर मे तैनाती मिली है।
खामपार मे तैनात उप निरीक्षा(प्र शि.) अविनाश मौर्य को थाना खुंखूँदू व का.रवि सिंह थाना भाटपार को थाना रुद्रपुर मे तबादला हुआ है।

Share.