बिजली विभाग के लापरवाही से बारह वर्षीय बालक हुआ घायल।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली  focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी देवरिया खामपार खाना क्षेत्र के परासिया छितनी सिंह गांव मे आज एक बंदर नीब के पेड़ से बिजली के खम्बे पर छलांग लगाया,जिससे पोल टूट गया।टूटे पोल के पास से गुजर रहा बारह वर्षीय आशिफ़ पुत्र रमजान आलम बुरी तरह से घायल हो गया।पोल उसके सिर पर आ गिरा जिससे उसके सिर मे काफी चोट लग लग गई। आनन फानन मे परिजन व गांव के लोगो के सहयोग से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।पोल के सम्बन्ध मे ग्रामीणों व बैरिस्टर सिंह पुत्र राम आधार सिंह ने बताया कि दो महीना पहले गांव मे पोल गाड़ने का कार्य हुआ था। उसी समय यह पोल टूटा था इन लोगो के विरोध के वावजूद विभागीय ठेकेदार एवं कर्मचारियो ने जबरजस्ती टूटे पोल को गाड़ दिये। जिसका खामियाजा आज देखने को मिला है।

आज जब विभाग को घटना की जानकारी हुई, तो घायल कि खबर न लेकर टूटे पोल की जगह नया पोल गाड़ कर चले गये। मानवीयता का ध्यान रखते हुए कम से कम विभागीय अधिकारियों को बच्चे तक जरूर पहुंचना चाहिए था जिससे परिवार को राहत मिलती।

पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है, गांव के लोग चंदा कर उसका इलाज करवाने की बात कर रहे थे।

Share.