श्रीराम कथा के चौथे दिन मे भगवान राम के बाल लीला का हुआ वर्णन

प्रतापपुर(देवरिया) दिनांक 22 सितम्बर, गुरुवार
तहसील क्षेत्र के लक्ष्मण चक में चल रहे राम कथा के चौथे दिन भगवान राम के बाल लीला का वर्णन करते हुए मानस मर्मज्ञ कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि चलो रे सखी देख आई प्यारे रघुरिया ।राम लक्ष्मन भरत शत्रुध्न चार सुंदर भईया, चलो रे सखी देख आये प्यारे रघुरिया।।भगवान राम ने चंद्रमा से बाल काल में ही कृष्ण अवतार की बात बताई साथ ही कहा कि उस समय मे रात्रि के 12 बजे जन्म लूंगा,उस समय जी भर कर देख लेना।इस समय तुम्हारा नाम मेरे नाम के साथ जुड़ जाएगा।मेरा नाम रामचंद्र रहेगा।

उधर कैलाश पर्वत पर भगवान शिव को जानकारी हुई,वे काक भुशुण्डि जी के पास पहुंच गए।भगवान शिव कहते है, तुम यहाँ जिनकी कथा सुना रहे हो,वो तो अयोध्या में जन्म ले चुका है।चलो चलकर उनका प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करें।भगवान के दर्शन के लिए देवो के देव महादेव तांत्रिक के रूप में जाकर दर्शन किया।

तेरी गलियों में स्वामी हर दम पल पल कटता हैं।आज अयोध्या के गलियों में झूम रहा योगी मतवाला।भजन प्रस्तुत किया तो भक्त झूम उठे।

Share.