सलेमपुर (देवरिया)। स्थानीय तहसील सभागार में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विषय वस्तु विशेषज्ञ सुरेश चंद वर्मा ने जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैविक खेती अपनाने से भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के निर्भरता से मनुष्य तथा भूमि एवं वातावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यदि किसान जैविक तरीके से अपना उत्पादन करता है तो उसकी मांग भी बढ़ जाती है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है तथा कृषि लागत में कमी भी आती है।
इस गोष्ठी में गोदाम प्रभारी सलेमपुर जनार्दन प्रसाद ने गोदाम पर उपलब्ध कृषि निवेश, उन्नतशील बीज, बीज शोधन एवम जिप्सम के विषय में जानकारी दी। बीटीएम अशोक यादव एवं राजेश शर्मा गोष्ठी का संचालन करते हुए आत्मा योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिये इसमें एडीओ एजी सत्यनारायण, बलिराम, राजनाथ, सुनील यादव, एटीएम तथा कृषक गण परमहंस यादव, वेद प्रकाश, दूधनाथ आदि उपस्थित रहे।