जिला अस्पताल के डॉक्टर का शव कार के अंदर मिला

■शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि डॉक्टर की मौत कैसे हुई, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

प्रयागराज के स्वरूप नेहरू अस्पताल (SRN )के डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवस्तव का शव उनकी कार के अंदर से बरामद किया गया।

अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने पुलिस को दी सूचना।

मौके पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती एसीपी मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय दलबल के साथ पहुंचे।

जांच पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था।

आशंका जताई जा रही है कि उसी से मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि डॉक्टर की मौत कैसे हुई है। पुलिस की जांच पड़ताल के प्रथम दृष्टिया के मुताबिक आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है।

वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल का दायरा आगे बढ़ते हुए मृतक डॉक्टर के परिचितों सहित प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Share.