निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन मे मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज झांसी में किया गया
झांसी मंडल के तीनों जनपद झांसी से 35 छात्रों व ललितपुर से 6 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन श्री मनसा राम उप शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी द्वारा किया गया
इन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकसित करने तथा तथ्यों को तर्कशक्ति का विकास करने पर जोर दिया प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा मुख्य विषय तकनीकी एवं खिलौने पर आधारित क्रिया कारी मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जाना था जिस का अवलोकन प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज झांसी डॉक्टर अनिल सिंह यादव के साथ निर्णायक गण
श्री अनुरोध कुमार व्याख्याता राजकीय पॉलिटेक्निक झांसी श्री हेमंत कुमार प्रोफेसर बीबीसी कॉलेज झांसी व अयूब अंसारी प्रोफेसर बीबीसी द्वारा किया गया तथा छात्रों का मनोबल व उत्साह वर्धन किया गया
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार गुप्ता प्रभारी प्रदर्शनी श्रीमती नीलेश निरंजन नरेंद्र कुमार श्री राहुल मिश्रा श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सुधार नामदेव ममता जैन रोहिणी ललितपुर से श्री बालमुकुंद श्री गोपाल श्री जितेंद्र श्रीवास्तव सुमित बघेली एवं जनपद के व मंडल से तिवारी सुश्री शिप्रा तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।