मण्डलायुक्त झांसी ने विकास भवन मे बैठक कर दिये निर्देश
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■
उरई जालौन मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी आदर्श सिंह ने मंत्रिमंडल समूह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक की गई।
उन्होंने कहा कि मंत्रीगणों द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत से शहरों एवं गांव में बिजली आपूर्ति, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के सत्यापन करें, आश्रय स्थल एवं गोवशं की स्थिति सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति आदि की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त झांसी मण्डल झांसी मिथलेश सचान, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह , मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।