प्रदेश के बुंदेलखंड प्रांत में लगातार हुई बेमौसम बरसात से किसानों की संपूर्ण फसल बर्बाद

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने देश के किसानों को बहुत निराश किया है खेत पर कई महीनों की लगातार मेहनत के बाद जब परिणाम का समय आया तो पाया कि प्रदेश के बुंदेलखंड प्रांत में लगातार हुई बेमौसम बरसात से किसानों की संपूर्ण फसल बर्बाद हो गयी

किसान आज पुनः बदहाली और कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है

बेबस और लाचार किसान आज पुनः बदहाली और कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है इसी कड़ी में आज तहसील मोठ के शाकिन ग्राम के किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर जब शाकिन ग्राम स्थित अपनी कृषि भूमि पर गए तो पाया की भारी बारिश के चलते उनकी संपूर्ण तिली की फसल बर्बाद हो गयी और आस पास के समस्त किसानों की फसल में भी कुछ नहीं बचा।

हमारे पत्रकार से बातचीत के दौरान किसानों ने फसल में हुए भारी नुकसान की भरपाई हेतु देश के प्रधानमंत्री से मुआवजे की मांग की। मौके पर ग्राम शाकिन के अन्य किसान मोहर सिंह, बलवीर जाटव, कमलेश, राम जी साहू, बलराम सिंह व अन्य ग्रामवासी किसान उपस्थित रहे।

Share.