बरसात के कारण गरीब का गिर गया था कच्चा मकान मुआवजे की मांग की
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
जिला झांसी के ग्राम बागरी मे एक गरीब व्यक्ति का मकान अधिक बारिश के कारण गिर गया था वंश गोपाल पुत्र गोलाई उम्र 43 वर्ष का कच्चा मकान अधिक बारिश हो जाने के कारण गिर गया था
वंश गोपाल ने बताया कच्चे मकान में पशुओं का भूसा रखा हुआ था वह खराब हो गया तथा हमने इसकी शिकायत लेखपाल से की थी हमें शासन के द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए