विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया सर जगदीश चंद्र बसु का जन्म दिवस

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■

  • विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई
  • आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने व्यक्त किया।
  • मुख्य अतिथि श्री ग़ौरव अवस्थी (अपर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मोंठ)
  • विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार तिवारी(विकास अधिकारी LIC झांसी) एवं श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता (अध्यापक) रहें ।

आज मोंठ के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु का जन्म दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीग़ौरवअवस्थी (अपर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मोंठ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार तिवारी (विकास अधिकारी LIC झांसी)
एवं श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता (अध्यापक)
रहें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपप्रबंधक श्री मिथलेश नारायण तिवारी ने की

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया आये हुए अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने कराया
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों से वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उज्जवल बनाने की बात कही
विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता योगेंद्र खरे ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को सर जगदीश चंद्र बसु जी के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गये योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पौधों में जीवन एवं राडार , रेडियो जैसे विभिन्न खोजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
आये हुए अतिथियों द्वारा भैया बहिनों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

  • बाल वर्ग में भैया अमन, रिषभ के वाटर इंटीकेटर को प्रथम स्थान,
  • देव प्रजापति के इलेक्ट्रॉनिक कार को द्वितीय स्थान एवं
  • अंकित सागर को पत्तियों में वर्ण संरचना पर तृतीय स्थान

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
एवं किशोर वर्ग में

  • राज, ऋषभ को 3D होलोग्राम में प्रथम स्थान
  • भैया बासु प्रजापति को वाटर फिल्टर में द्वितीय स्थान एवं
  • संतोष व अमन को फोग मशीन में तृतीय स्थान तथा

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

तरुण वर्ग में

  • साक्षी राजपूत को प्लास्टिक कचरा सेव पेट्रोल बनाने में प्रथम स्थान
  •  कृष्णा सूर्यांशी बहन काजल वर्मा को ना जानवरों से खेत की सुरक्षा अलार्म पर द्वितीय स्थान एवं
  • भैया संजय धाकड़ को धान की पराली के निस्तारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया

एवं कई भैया बहनों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

कार्यक्रम का संचालन व्यवस्था प्रमुख युवराज झा द्वारा किया गया

इस मौके पर श्री अखिलेन्र्द तिवारी , राजकुमार राजपूत प्रधानाचार्य सनराइज पब्लिक स्कूल, पहलाद राजपूत प्रधान अनुज विश्वकर्मा अमरा, कुलदीप राजपूत, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर हृदयेंद पाण्डेय, युवराज झां, आशा मुदगिल, योगेन्द्र खरे,उमेश साहू, शिवकुमार सविता दीपक वर्मा, चंचल अग्रवाल, रवि नामदेव आदि उपस्थित रहे
अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने व्यक्त किया।

Share.