उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) के निरीक्षण के दौरान बिजली कटने का मामला खूब गरमाया हुआ है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए मंत्री को निशाने पर ले लिया। यूपी में बिजली कटने के मामलों को उठाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा तो जवाब में अब मंत्री सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान सब स्टेशन में बिजली थी। पूरी घटना को गलत तरीके से पेश किया गया है। समाजवादी पार्टी पर ऊर्जा मंत्री ने तीखा पलटवार किया है। ट्वीट कर बिजली मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने निरीक्षण के दौरान प्रेमवश मोबाइल की लाइट जलाई थी। सपा पर झूठ और भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार की शाम बाराबंकी में बड़ेल पावर सब स्टेशन पर पहुंचकर स्थिति का जायजाा लिया। उनके औचक निरीक्षण के दौरान हड़कंप मच गया। तमाम अधिकारी और मीडिया की टीम वहां पहुंची। इसी दौरान बिजली गुल होने का मामला कथित तौर पर सामने आया है