पश्चिम बंगाल( West Bengal) में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की खबर है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया. उधर, पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार भी की
- बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हिंसक झड़प
- हिरासत में लिए गए शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी
- राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में भारी बवाल
- बीजेपी के मार्च के दौरान भिड़े TMC-BJP कार्यकर्ता
राज्य में कई बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंगाल बीजेपी के नबन्ना सचिवालय तक मार्च की ओर जा रहे थे.रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है.
TMC के कथित करप्शन के खिलाफ सड़क पर उतरी BJP
बता दें कि बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ कथित करप्शन के मामले को तूल देने के लिए सड़क पर उतर गई है. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य सचिवालय नाबन्ना पहुंचने का आह्वान किया है. इसको देखते हुए राज्य के कई हिस्सों से बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता पहुंच रहे हैं. हालांकि कोलकाता पुलिस ने बीजेपी को इस अभियान की अनुमति नहीं दी है