अक़ीदत के साथ धूम धाम से मनाई गयी ईद ए मिलादुन्नबी।
×××××××××××××××××××××

■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : असगर अली  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी (देवरिया) भाटपार ,खामपार थाना क्षेत्र के बहोरवां, ततायर,बखरी बाज़ार,भटवां तिवारी मेहरौना, भिंगारी बाज़ार एवं भाटपार मे इस्लामी महीने की रब्बील अव्वल की बारहवीं तारिक़ को ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाये जाने वाला पैगम्बर हजरत मुहम्मद का जन्म दिवस के रूप मे हर्षोउल्लास एवं अक़ीदत के साथ जुलूस निकाल कर नात पढ़ते हुए उनके बताये हुए मिशन यानी राह-ए-इन्सानियत् पर चलने का पैगाम दिया गया।जलसे के समापन के समय पर हुजूर मुहम्मद साहब के बताये हुए बातो का जिक्र किया गया। जिस मे कहा गया की हुजूर साहब ने समाज मे व्याप्त गोरे काले, ऊंच नीच, अमीर गरीब का भेद भाव ख़त्म कर समानता का बीज बोया। नबी ने फरमाया कि माँ बाप के कदमो तले जन्नत है, जिसे उनकी सेवा कर पाया जा सकता है बेटियों को भी बेटों की तरह तालीम देकर उनकी परवरिश करने वाले माँ बाप को जन्नत का हक़दार बताया।

इन्ही सब बातो को बताने के बाद समाज व मुल्क की बेहतरी के लिए काम कर अमन व शान्ति कायमकरने का संकल्प लिया गया।पूरे दिन पुलिस, प्रशासन मुस्तैदी से जुटे रहे।

 

Share.