रामपुर प्रतापपुर भवानी छापर मार्ग रोड दुर्घटना बाइक सवार व साइकिल चालक मे आमने सामने भिड़ंत

आये दिन होती जा रही है बनकता क्षेत्र के अंतर्गत भवानी छपार मार्ग से मैरवा को जाने वाली घटना जिसमे बाइक  चालको व कार चालको की लापरवाही ही होती है ।

हरे राम चौराहे पर तीन बाइक सवार चालक हुए गंभीर रूप से घायल बाइक चालक राकेश पुत्र प्रभु साह टुनटुन कुमार पुत्र कार्टून शाह उसके साथ 5 वर्षीय एक बच्चा भी सवार था भोरे कटिया जिला गोपालगंज का बताया जा रहा है अपने रिश्तेदारी जा रहे थे मैरवा यह घटना करीब 10:00 बजे

बताया जा रहा हरे राम चौराहा निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

Share.