उरई में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले

उरई । निकाय चुनाव सरगर्मियों के बीच कोरोना का संक्रमण अभी थमने का नाम बल्किुल नहीं ले रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 117 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 44 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि अस्पताल आएं तो मास्क लगाकर ही आएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।

 

चुनावी सरगर्मियां के बीच कोरोना का कहर बढ़ रहा है। बिना मास्क के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार प्रसार में लगे हैं और ऐसे में संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। प्रचार कर रहे समर्थक और प्रत्याशी कोई भी कोविड-19 के नियमों का पालन तो दूर मास्क तक लगाना उचित नहीं समझ रहा है। इसी का परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। जिससे रोजाना जांच के बाद जिले में संक्रमण के तमाम मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की नई लहर में अभी तक जिले में 117 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 8 केस मिले हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य महकमे की टीम इन मरीजों पर बराबर नजर रखे हुए है। राहत की बात है कि 117 मरीजों में 44 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जहां पर भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही विभाग की तरफ से अपील की जा रही है कि अगर सार्वजनिक स्थानों और बाजार जाएं तो हमेशा मास्क लगा कर ही जाएं, साथ ही दो गज की दूरी का जरूर पालन करें।

Share.