ध्वार शीतला माता मंदिर पाण्डौरी स्टैंड के पास टूटा पड़ा बिजली का खंबा
रिपोर्ट : राजीव कुमार focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
मोठ – कई महीनों से बिजली का खंबा मोंठ भाण्डेर संपर्क मार्ग पर ध्वार शीतला माता मंदिर पाण्डौरी स्टैंड के पास टूटा पड़ा बिजली का खंबा लोगों को 24 घंटा खतरे का संकेत दे रहा है फिर भी ना कोई अधिकारीयों ने सुनवाई की ना ही बिजली का खंबा अभी तक बदला गया है स्थानीय लोगों को ,वहां से निकलने वाले राहगीरों को इसका खतरा निरंतर बना हुआ है आंधी तूफान में किसी भी गाड़ी में या चलते राहगीर पर आ सकता है कहर
यह बिजली का खंबा जो कई महीनों से खराब होने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा घोर लापरवाही की ओर इशारा करता है निसंदेह बदलना चाहिए कोई घटना घटित ना हो पाए उससे पहले विभाग को चेतना चाहिए और यह पडा हुआ टूटा खम्मा बदल कर नया खम्मा लगा देना चाहिए जिससे आम राहगीर को सुकून मिले और सुरक्षित यात्रा कर सके यहां तक कि ट्रैक्टर ट्रॉली या अन्य वाहन बड़े जोखिम के साथ इस खंबा के पास से निकलते को मजबूर हैं ।