पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस

रिपोर्ट  : अख्तर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

  • उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय बने मझौली राज के नए चौकी इंचार्ज

सलेमपुर (देवरिया)। तबादला एक्सप्रेस में सवार होकर उप निरीक्षक राकेश कुमार पांडे पुलिस लाइन से मझौली राज पुलिस चौकी में पहुंच चुके हैं और इसी प्रकार उप निरीक्षक जग नारायण राय यूपी 112 से कोतवाली सलेमपुर उतर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने 7 नवम्बर को तबादला एक्सप्रेस को हरी झण्डी दी जिस पर कुल 112 कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक सवार थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार तबादला एक्सप्रेस में यूपी 112 में निर्धारित अवधि/प्रशिक्षण पूरा कर चुके 26 उपनिरीक्षक, आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सम्मिलित है। जब कि पूरे जनपद में हुए तबादलों में शेष रूटीन के तबादले हैं।
तबादला एक्सप्रेस से सलेमपुर कोतवाली से कुल आठ पुलिस कर्मी गए जिसमें हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र सिंह को तरकुलवा, राजेन्द्र सिंह यादव को बरियारपुर, रामतेज को तरकुलवा यूपी 112 में कांस्टेबल अमरजीत कुमार को मडुआडीह एवम धर्मराज सोनकर को थाना मदनपुर भेजा गया है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक जगनारायण राय यूपी-112 से, कांस्टेबल विकेश सिंह चौहान मदनपुर से, हेड कांस्टेबल श्रीकांत सिंह तरकुलवा से, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद बरियारपुर से, कांस्टेबल अंकित यादव यूपी-112 से, कांस्टेबल विपिन पाण्डेय मडुआडीह से कोतवाली सलेमपुर तथा उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से सलेमपुर की मझौली राज पुलिस चौकी आये हैं।

Share.