मुस्लिम समुदाय के फैज खान ने सुनाई हनुमान चालीसा, सनातन–मुस्लिम एकता पदयात्रा 2025 में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब

 

रिपोर्ट | Focus News 24×7

देश में जब धर्म और जाति के नाम पर विभाजन की बातें सामने आती रहती हैं, ऐसे समय में सनातन हिंदू–मुस्लिम एकता पदयात्रा 2025 ने भाईचारे और सौहार्द की एक नई मिसाल पेश की है।

इस पदयात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के फैज खान द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। फैज खान की आवाज़ में जब हनुमान चालीसा गूंजी, तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ इस पहल का स्वागत किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य साफ था—
👉 धर्म के नाम पर नहीं, इंसानियत के नाम पर एकता
👉 देश की साझा संस्कृति को मजबूत करना

फैज खान ने कहा कि हनुमान जी शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं और भक्ति किसी एक धर्म की बपौती नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की असली पहचान आपसी प्रेम, सम्मान और भाईचारे से है।

इस दौरान सनातन हिंदू समाज के लोगों ने भी फैज खान की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में फैली गलतफहमियों को दूर करने का काम करते हैं।

सनातन हिंदू–मुस्लिम एकता पदयात्रा 2025 ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि
भारत की आत्मा एकता में है, न कि विभाजन में।

कार्यक्रम के अंत में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर देश में शांति, सद्भाव और भाईचारे की कामना की।

Share.