किसानों ने किया गल्ला मंडी चिरगांव का गेट बंद। प्रशासन ने संभाली कमान किसानो को समझाया।  

रिपोर्ट:  अनुराग तिवारी पत्रकार

चिरगांव गल्ला मंडी में किसानों की धान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ किसानों का कहना है की मंडी में उनकी धान का उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और जहां डाक होती हैं बहा सर्वेयर स्पिल के नाम पर उनकी अधिक मात्रा में धान लेते है और जब किसान अपना सैंपल मांगते हैं तो कहते है कि भंडारा होना है।

किसानों का कहना है कि अगर भंडारा कराना है तो अपने पैसो से कराए क्या किसानों की धान से भंडारा होगा ।

इस तरीके से रोजाना 30 से 40 कुंतल धान भंडारे के नाम से एकत्रित कर लेते है चिरगांव गल्ला मंडी में किसानों के साथ गलत हो रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है।

दूर दूर से किसान उम्मीद के साथ धान बेचने चिरगांव आते हैं और उन्हें कई दिनों अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता हैं

 

Share.