बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार मुंबई के बाबा सिद्दिकी के मर्डर केस के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिवकुमार शिवा को यूपीएसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया ।
उसे नेपाल बॉर्डर नानपारा में पकड़ा गया। उसके चार मददगार भी गिरफ्तार हुए।
वह नेपाल भागने के फिराक में था, गिरफ्तार अन्य आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, अखिलेश प्रताप सिंह है ।यह बहराइच के गंधारा गांव के रहने वाले हैं। नेपाल भागने और शिवकुमार को शरण देने के रूप में इन्हें पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक शिवा मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्धिकी की हत्या में शामिल था ।
हत्या के बाद से वह फरार था, जबकि उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं ।
उसने बताया कि स्क्रैप डीलर शुभम लॉनेरक के जरिए वह काम करता था ।बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए उसे 10 लाख की रुपए देने का वादा किया गया था।
हत्या के बाद शिव कुमार मुंबई से फरार होकर झांसी लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा और नेपाल भागने की प्लानिंग कर रहा था।।