मोठ गौशाला ना होने के कारण अन्ना जानवरों से किसान परेशान

रिपोर्ट: विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के ग्राम खूजा छुटा जानवरों से किसान परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में कोई गौशाला नहीं है ना कोई गायों के भोजन पानी की व्यवस्था है आए दिन गाय मर रही है

ग्रामीणों ने ग्राम के बाहर तार लगाकर गायों की व्यवस्था की उन्होंने प्रशासन से गौशाला बनाएं जाने की मांग की तथा छुट्टा जानवर उनकी फसलों को रात रात जग कर बचाना पड़ रहा है

Share.