इस थाने की पहला थाना दिवस है लगभग एक दर्जन मामले आए
रिपोर्ट : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
थाना दिवस श्रीरामपुर में आज दिनांक 12 नवंबर को जो इस थाने की पहला थाना दिवस है लगभग एक दर्जन मामले आए जिसमें राजस्व से संबंधित छह मामला और पुलिस से एक मामला और चार मामला बिना किसी आधार का मिला राजस्व विभाग के मामले को एसडीएम भाटपार रानी ने संबंधित लेखपाल कानूनगो को टीम बनाकर मौके पर जाकर पैमाइश करके निस्तारण करने का आदेश दिया वही पुलिस के मामले में सीओ भाटपार रानी ने थाने के एस0 ओ0 राजू सिंह को निर्देशित किया कि आप मय टीम जाकर मामले की जानकारी लें और अपने अस्तर से जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करें
इस मौके पर पहला थाना दिवस होने के कारण आसपास के काफी ग्रामीण देखने के लिए थाने पर मौजूद थे कुछ मामले में 2 प्रतिभागियों के बीच झड़प करते हुए भी देखा गया जिसे उपस्थित अधिकारी शालीनता के साथ समझा-बुझाकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया