झासी कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाप बेटे की मौत हो गई, तो वही साली गंभीर रूप से घायल

झासी कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाप बेटे की मौत हो गई, तो वही साली गंभीर रूप से घायल है, एंबुलेंस से तीनों को मोठ अस्पताल में भर्ती कराया।

सड़क हादसा पूछ थाना क्षेत्र के ढेरी की पुलिया के पास का है, जहाॅ समथर थाना क्षेत्र के मुहल्ला टूटागढा निवासी विक्रम अपने 3 बर्षीय बेटे बाबू और साली इंदू के साथ जालौन जनपद के बिरासनी अपनी ससुराल में दादी सास की त्रयोदशी से वापस लौट रहा था, जैसे ही वह पूछ थाना क्षेत्र के ढेरी की पुलिया के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में विक्रम और बाबू समेत साली इंदू गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल अवस्था में तीनों को मोठ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाॅ चिकित्सकों ने तीन बर्षीय बाबू को मृत्य घोषित कर दिया।

वहीं विक्रम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, चिकित्सकों ने घायल साली इंदु का उपचार किया और हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस बाप बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।

रिपोर्ट पं रिंकू महाराज पूंछ

Share.