पूँछ क्षेत्र के डेयरी व्यापारी के दुकान पर फूड्स विभाग का छापा जिले के चिरगाँव गुरसराय आदि कस्बो में भी लिया सेम्पल रिपोर्ट नरेन्द्र सविता
झाँसी कस्बा थाना पूँछ में आज दिवाली की तैयारी में मशगूल मिस्ठान व किराना दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कस्बे के स्व0 रामस्वरूप महाविद्यालय के समीप एक मकान व दुकान में संचालित होने बाली दूध डेयरी पर छापामार कार्यवाही की गई खाद्य ( फूड्स ) विभाग की टीम जैसे ही दुग्ध डेयरी व्यापारी के दुकान मकान के सामने पहुंची तो डेयरी संचालक ने गेट नही खोले जिसपर खाद्य विभाग द्वारा स्थानीय थाना पूँछ पुलिस का सहारा लिया थाना अध्यक्ष पूँछ सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुँच कर डेयरी के गेट खुलवाए जिसके बाद टीम की अगुवानी कर रहे खाद्य विभाग के डिप्टी नरेन्द्र सिंह द्वारा प्रत्यक्ष दर्शशियो के अनुसार करीब डेढ़ घण्टे दुकान के अन्दर जांच करते रहे वही जब कस्बे में इस की जानकारी लगी तो खाद्य पदार्थो की दुकानों की शटर बन्द हो गई
बताते चले कि कस्बे में उक्त दुकान काफी समय से संचालित हो रही है वही के वार विभागीय अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सफल होते नजर नही आई है
वही स्थानीय लोगो को जब इस संबंध में जानकारी हुई तो उन्होंने बताया कि दिवाली के समय प्रति वर्ष सभी विभागों के द्वारा कार्यवाही तो की जाती है लेकिन कारवाही अमल में नही लाई जाती है वही जानकारी के मुताविक खाद्य विभाग की अलग अलग टीमो के द्वारा आज पूँछ समेत चिरगाँव, गुरसराय, आदि कस्बो में खाद्य पदार्थो की दुकान पर सैम्पल लिए गए वही जब इसके सम्बन्ध में जिला अधिकारी खाद्य विभाग चितरंजन कुमार सिंह से फोन के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कस्बा पूँछ से डेयरी व्यापारी के दूध, पनीर, एवं घी का सैम्पल लिया गया है जिसपर जांच के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वही बताते चले की खाद्य पदार्थो में मिलाबट का व्यापार कस्बे में जम कर फल फूल रहा है अब देखना ये है कि लिए गए सैम्पल को कौन सा ग्रेड मिलता है या फिर विभाग द्वारा की गई सिर्फ दिवाली धमाका साबित होती है।