बाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत करने के  उद्देश्य से हरे राम चौराहा के नाम से बने नये थाने जिसमें नये प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह को तैनाती मिली। इसके पहले राजू सिंह की तैनाती रुद्रपुर में था
इस थाने में कुल 64 गांव हैं थाना क्षेत्र खामपार के हरे राम चौराहे के समीप नया थाना बनाया गया है श्रीरामपुर के नाम से बनने वाले थाने में बनकटा के 19 गांव तथा खामपार थाना से 45 गांव शामिल है बनकटा के मिश्रौली बांगर हुआ मंगरुआ

नवसृजित थाना श्री रामपुर मे थानेदार बने राजू सिह

Share.