झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत की विधानसभा क्षेत्र में स्थित गरौठा,गुरसराय,एरच,मोठ और समथर नगर पंचायत में अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है विधायक ने सरकार और संगठन में उचित मंच पर अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए संशोधन का आग्रह किया है विधायक ने नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से इस संबंध में बात कर आरक्षण व्यवस्था को इस प्रकार करने का आग्रह किया है ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व का मौका मिले।