*पेनाल्टी शूट के दौरान तीन-दो गोल से बलिया को पराजित कर गाजीपुर विजेता बना*
रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
बनकटा (एसएनबी) क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बौलिया पांडेय के प्रांगण में चल रहे स्व0 सर्वजीत सिंह स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल में इंडियन स्पोर्टिंग क्लब गाजीपुर की टीम ने पेनाल्टी शूट के दौरान न्यू फ्रेंड्स क्लब बलिया की टीम को तीन -दो गोल से पराजित कर फाइनल में अपना जगह बना लिया।
खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों ने दो दो गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया था गोल करने को लेकर आयोजन कमेटी ने 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया।इस दौरान गाजीपुर के खिलाड़ियों द्वारा रेफरी के अनुमति के बिना खेल शुरू करने पर रेफरी ने अतिरिक्त में दिए गए 15 मिनट के पहले हाफ को केंसिल कर दिया।दूसरे हाफ में भी किसी टीम ने गोल नही दागा जिसके चलते आयोजक कमेटी को पेनाल्टी शूट का निर्णय लेना पड़ा।
खेले गए रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ के 22वें मिनट में बलिया के खिलाड़ी सनोज ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर दिया।पहला गोल दागने के बाद बलिया के खिलाड़ियों का हौसला चौथे आसमान पर पहुंच गया देखते ही देखते गाजीपुर के खिलाड़ी मांज ने पहले हाफ के 31वें मिनट में ही दूसरा गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया।गोल करने को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल दागने के लिए आपस मे जूझते रहे लेकिन पहले हाफ के अंत तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली।दूसरे हाफ में भी दोनों ओर से एक गोल दागे गये मैच बराबरी पर पहुंचने पर कमेटी को पेनाल्टी शूट का निर्णय लेना पड़ा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सिकटिया दीनाचक के ग्राम प्रधान अखिलेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।मैच का शुभारंभ करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि फुटबाल का खेल आम जन से जुड़ा हुआ खेल है जो धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है।पूर्व जिलापंचायत सदस्य लालबहादुर कुशवाहा जी बधाई के पात्र है जो इस खेल को पुनर्जीवित कराने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।
इस दौरान ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव कमेटी के अध्यक्ष संजय गिरी ग्राम पंचायत सदस्य अनिल दुबे युवा नेता मुकेश कुशवाहा श्याम बहादुर कुशवाहा महंथ यादव श्रीराम कुशवाहा सफ़ी अंसारी उर्फ डब्लू तथा थाना स्टाफ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।सफल कमेंट्री उदय नारायण सिंह एवं मुलायम कुशवाहा ने किया।रेफरी के रूप में जमाल अख्तर बीरेंद्र सिंह अकेला मुलायम यादव एवं पिंटू कुमार ने अपना योगदान दिया।