संतों की वाणी से मन को धोएं-ज्ञानी दामोदर सिंह

रिपोर्ट  : अख्तर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

देवरिया। ‘बाहरी तन को धोने से कुछ नहीं होता किन्तु सन्तों की वाणी द्वारा मन को धोने से मानव जीवन भवसागर से पार हो जाता है। दशम गुरु स्वरूप गुरु ग्रंथ साहिब जी की जितनी भी वाणियां है सभी विश्वकल्याण और भाईचारे के लिए है।’ उक्त बातें नगर के न्यू कॉलोनी स्थित गुरु सिंह सभा के गुरुद्वारे में ज्ञानी दामोदर सिंह ने अपने संबोधन में कहीं।
इस कार्यक्रम में बाबा भजन सिंह, रविन्दर कौर, इंद्रजीत सिंह, सोनी, रिंकल सिंह, माता हरपाल कौर, सरदार अमरजीत सिंह, इन्दर दीप सिंह, बलजीत कौर, हरपाल कौर, पत्रकार सरदार दिलावर सिंह, प्रेस छायाकार सरदार सिमरजीत सिंह, सरदार तरनदीप सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, प्रीतपाल कौर, जसमीत कौर सहित जिले भर की सिख संगत उपस्थित थी। कार्यक्रम के बाद आयोजित लंगर में हर जाति धर्म के सैकड़ों लोगों ने बिना भेदभाव के गुरुद्वारे में लंगर छका।

Share.