महा मंडलेश्वर श्री श्री 1008 गुरुदेव श्री राम दास जी महाराज
पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी श्री बागेश्वर धाम सरकार
श्री पवनसुत डॉक्टर हनुमान श्री ददरौआ सरकार के दिव्य संरक्षण में सियपिय मिलन समारोह दिनांक 8 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2022 तक
धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं और बहनों अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र डॉक्टर अग्रोहा धाम सरकार पर श्री बागेश्वर धाम के श्री हनुमंत लाल की विशेष कृपा पात्र सनातन परंपरा के ध्वजवाहक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी स्वस्थ समृद्ध राष्ट्र के निर्माण एवं अपने सभी भक्तजनों की समस्याओं के निवारण के लिए दिव्य दरबार एवं ज्ञान वर्धन अमृत कथा के रसपान हेतु पधारे है।
अतः सभी भक्तजनों से यहां महाराज जी के द्वारा अनुरोध भी किया जा रहा है मंच के माध्यम से की धाम पर पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें
श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी श्री बागेश्वर धाम के मुखारविंद से 14 नवंबर को हनुमंत कथा 1:00 से 4:00 तक भक्तजनों द्वारा कथा का रसपान किया गया।
जिसमें उन्होंने हनुमान जीके दिव्य तेज बल और उनकी बुद्धि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कलयुग में सबके तारणहार संकट मोचन हनुमान जी ही है।