सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

वाराणसी के मडुवाड़ीह स्थित मढैला मे रोड महेश्वरी मार्बल के पास सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया

उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस एन संखवार डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बीएचयू एवं विशिष्ट अतिथि सत्या तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया

इस अवसर पर सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एस के तिवारी नवजात बाल रोग विशेषज्ञ ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनारस में अपनी तरह का पहला हॉस्पिटल है जिसमें मरीज के लिए एलोपैथी एवं आयुर्वेद दोनों तरफ के चिकित्सा पद्धति के द्वारा इलाज लोगों को उपलब्ध होगा

साथ ही उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में पीडियाट्रिक मेडिसिन गायनिक आईसीयू एन आईसीयू पी आई सी यू मॉड्यूलर ओटी इमरजेंसी पंचकर्म क्षारसूत्र एवं अन्य तरह की सुविधा से सुसज्जित है साथ ही फार्मेसी एवं एंबुलेंस 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा

वही अस्पताल की डायरेक्टर डाक्टर शर्मिला तिवारी शल्य चिकित्सा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अपनी बेटी सानवी के जन्म के अवसर पर इस अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है

इस अस्पताल को खोलने का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा प्रदान करना है

इस अवसर पर सूर्यमणि त्रिपाठी एवं कई शहर के जाने-माने चिकित्सक व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |